खतरों के खिलाड़ी: अर्जेंटीना से शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता को लेकर आई ये बुरी खबर
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

कलर्स टीवी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग को लेकर शमिता शेट्टी इसकी टीम के साथ अर्जेंटीना गई हुईं थी. लेकिन वहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. शमिता ने शो के मेकर्स को शूटिंग करने से मना कर दिया जिसके बाद इसकी टीम को उनके बिना ही आगे के एपिसोड्स शूट करने पड़े. बताया जा रहा है कि शमिता अपनी बुरी सेहत के चलते काफी कमजोर महसूस कर रही थी.

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, शो की शुरुआत के कुछ एपिसोड्स को शूट कर लिया गया है. लेकिन उस दौरान शमिता ने फूर्ती के साथ अपने कार्य को पूरा नहीं किया. पिछले हफ्ते बुधवार को फिल्म की शूटिंग शुरू की गई और यहां पार्टिसिपेंट्स को एक मुश्किल टास्क परफॉर्म करना था. इसी के साथ एक स्टंट ऐसा था जहां उनका सामना मधुमक्खियों से भरे एक बक्से से होना था. लेकिन यहां अपनी सेहत में नरमी के चलते वो ठीक तरह से इसे परफॉर्म नहीं कर पाईं.

ये भी रिवील किया गया कि फिलहाल शो के मेकर्स इस बात पर फैसला कर रहे हैं कि शमिता इस शो से जुड़ी रहेंगी या फिर भारत लौट आएंगी. शो की शूटिंग करीब 40 दिनों तक होनी है. यहां एक स्टंट को परफॉर्म करते समय आदित्य नारायण और विकास गुप्ता को चोट लगने की खबर भी सामने आई है.

आपको बता दें कि शो की शूटिंग के दौरान शमिता के साथ अविका गोर, भारती सिंह, हर्ष लिम्बचिया, विकास गुप्ता और एली गोनी भी मौजूद थे.