मुंबई : हाल ही में सलमान खान के शो 'दस का दम' में शाहरुख खान और रानी मुख़र्जी पहुंचे थे. शो के दौरान इन सितारों ने खूब मस्ती की. साथ ही सभी ने कई रोचक किस्सों के बारे में भी बताया. अपने बेटे अबराम और सलमान खान को लेकर शाहरुख खान ने एक बहुत ही दिलचस्प बात कही. शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा अबराम बिल्कुल सलमान की तरह है. उन्होंने कहा कि, " वह जाकर सभी लड़कियों से कह देता है.... I love You." इसके बाद सलमान खान को शरमाते हुए देखा जा सकता था. इस एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले ही शो के सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी थी. दर्शक इस एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड थे.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं. अली अब्बास जफर इस
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है.
वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं. 'जीरो' में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं. 'जीरो' का क्लैश अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से होगा. इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज़ किए जा चुके हैं.