शाहिद कपूर ने किया खुलासा, एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर की शादी में नहीं थे इनवाईट
शाहिद कपूर (Photo Credits: Yogen Shah)

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों रिलीज को तैयार अपनी फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. शाहिद की ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. प्रमोशन के इसी सिलसिले में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नेहा धूपिया (Neha Dhupia)  के चैट शो में पहुंचे. जहां उन्होंने फिल्म के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी कई चीजें साझा की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने रिलेशन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर भी बातें की. नेहा (Neha Dhupia) के इस शो में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी में शिरकत पर भी बोले.

हालांकि जब शाहिद कपूर से साल 2012 में हुई करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को लेकर सवाल किया गया. तो शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें अच्छे से याद नहीं है क्योंकि इस बात को काफी समय बीत गया है. लेकिन उन्हें लगता है वो करीना की शादी में इनवाईट नहीं किया गया था. यह भी पढ़े: शाहिद कपूर ने किया नया खुलासा, कहा- कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं रहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

इसके साथ ही शाहिद कपूर ने नेहा धूपिया के चैट शो में बताया कि उन्हें फिल्म रंग दे बसंती ना करने पाने का सबसे बड़ा गम है. इस फिल्म कि स्क्रिप्ट उन्हें बेहद पसंद आई थी लेकिन वक्त ना हो पाने के कारण वो इसका हिस्सा नहीं बन सके. इसके साथ ही शाहिद ने माना आलिया भट्ट के साथ फिल्म शानदार उनके करियर की ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद वो खुद भी कंफ्यूज हो गए थे.