शाहिद-मीरा को आलिया भट्ट और प्रीती जिंटा ने खास अंदाज में दी बधाई

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर, बुधवार की रात को मुंबई में बेटे को जन्म दिया है

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के लिए ये लम्हा बेहद खास है. 5 सितंबर, बुधवार की रात को मीरा राजपूत ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. अब शाहिद और मीरा के घर इस नए मेहमान के आगमन से खुशियों की लहर है. एक तरफ जहां उनके परिवार वाले इस बात से बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड से भी तमाम सितारें शाहिद और मीरा को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

प्रीती जिंटा, आलिया भट्ट और करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए शाहिद-मीरा को बधाई दी. प्रीती ने ट्विटर पर लिखा, “परिवार में इस नए मेहमान के आगमन पर शाहिद और मीरा, तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. तुम दोनों के लिए मैं बेहद खुश हूं. आप के लिए ढेर सारी खुशियां और डायपर्स हमेशा...टिंग. #बेबीबॉय #हैप्पीनेस #लव.”

ये भी पढ़ें: Exclusive : शाहिद कपूर के घर गूंजी किलकारी, मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म, परिवार में जश्न का माहौल

इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शाहिद और मीरा को विश किया. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाहिद-मीरा की एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके लिखा, “बधाई हो मेरे प्यारों. इट्स ए बॉय.”

शाहिद-मीरा के लिए आलिया ने पोस्ट किया ये मैसेज (Photo Credits: Instagram)

इसी के साथ करणवीर बोहरा ने भी बधाई देते हुए लिखा, “शाहिद और मीरा को ढेर से सारी शुभकामनाएं. #ॐनमःशिवाय."

आपको बता दें कि शाहिद और मीरा को मिशा कपूर नामकी एक बेटी है जिनका जन्म 26 अगस्त, 2016 को हुआ था. इसके बाद अब शाहिद-मीरा को दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

Share Now

\