सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर से लड़ेंगी चुनाव
शाहरुख खान अपनी बहन नूर जहां के साथ (Photo Credits: YouTube Grab)

मुंबई.  बॉलीवुड  सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाला आम चुनाव लड़ेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर की खैबर पख्तूनख्वा संसदीय सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगी. नूर जहां पाकिस्तान से दो बार भारत शाहरुख खान से मिलने आ चुकी हैं. दोनों परिवारों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं.

रिपोर्ट के अनुसार नूरजहां अपने परिवार के साथ शाह वाली कटाल इलाके में रहती हैं. खबरों के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए नूर जहां ने उम्मीद जताया है कि उन्हें पेशावर की खैबर पख्तूनख्वा की आवाम अपना वोट जरुर देगी. उन्होंने कहा जनता का प्यार उन्हें उसी तरह से मिलेगा जैसे उनके भाई शाहरुख खान उन्हें करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां महिला सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैंनूर के इससे पहले भी सभासद रह चुकी हैं. एक तरह से राजनीति के गलियारे में उनकी पकड़ मजबूत हैं.

गौरतलब हो कि 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे. लेकिन गुलाम मोहम्मद जो कि उनके चाचा थे उन्होंने ने पाकिस्तान में ही रहने का फैसला किया. उनके तीन संताने हैं जिसमें बेटे मंसूर और मकसूद खान और बेटी नूर जहां हैं.