क्या शाहरुख खान की कही बात सच हो पाएगी? असल जिंदगी में अजमत हुसैन को सुपरहीरो जैसा देखना चाहते थे किंग खान
अजमत हुसैन को ट्रॉफी देते हुए शाहरुख खान (Image Credit: Twitter)

साल 2011 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स (SaReGaMaPa Li'L Champs) का खिताब अपने नाम करने वाले नन्हे अजमत हुसैन (Azmat Hussain) आज जब 8 साल बाद इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) के मंच पर पहुंचे हैं तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि खिताब जीतने के 8 सालों में अजमत की लाइफ में इतना कुछ बदल गया कि ये सिंगर नशे का शिकार हो गया. लेकिन अब वो एक बार फिर इन सब से उठकर वापसी करने जा रहा है. अपनी खोई आवाज और पहचान को एक बार फिर पाने का ख्वाब लिए वो इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचा है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब अजमत ने जब सारेगामापा लिटिल चैंप्स का खिताब जीता था तब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दुआ मांगी थी कि वो मुश्किलों से लड़ते हुए असल लाइफ में सुपर हीरो बने.

साल 2011 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स के फिनाले पर शाहरुख खान अपनी फिल्म रा वन (Ra One) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. ऐसे में जब अजमत ने ये खिताब अपने नाम किया तो शाहरुख खान का ढेर सारा प्यार इस नन्हे सिंगर पर उमड़ा था. शाहरुख ने रा वन का स्पेशल डॉल जो उन्होंने अपने बच्चों के लिए बनवाया था वो अजमत की गिफ्ट किया था. इस दौरान शाहरुख ने भरोसा जताते हुए कहा था कि ‘हम फिल्मों यहां वहां गिरने की एक्टिंग करते हैं लेकिन तुम असल लाइफ में सचमुच के सुपर हीरो बनोगे. खुदा तुम पर इतनी खुशी प्यार और हुनर से नवाजे की इस दुनिया में ना समां पाए.

ऐसे में लग रहा है कि शाहरुख खान की वो विश अब पूरी होने जा रही है क्योंकि रियल लाइफ में आई परेशानियों से अमजत अब एक बार फिर वो उठकर लड़ने जा रहे हैं और अपने सपने साकार करने की तैयारी में हैं. जिसके लिए वो इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे हैं.

आपको बता दे कि इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे अजमत ने बताया कि कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी आवाज बदल चुकी है जिसके चलते उन्हें पहले जैसे काम नहीं मिल रहा था. इस कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे और फिर बुरी संगत के चलते वो ड्रग्स के नशे में पड़ गए थे. लेकिन अब वो एक बार फिर वापसी करना चाहते हैं.