कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss season 12) का इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला क्योंकि इस बार यहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन सेलिब्रिटीज अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. स्पेशल पहले इस शो पर हम स्वरा भास्कर (swara Bhaskar) और सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) को देखेंगे जो यहां अपनी नई वेब सीरीज 'इट्स नोट देट सिंपल' (It's Not That Simple) को प्रमोट करते नजर आएंगे. स्वरा और सुमीत यहां घरवालों के साथ इंटरैक्ट करेंगे और अपनी इस वेब सीरीज के बारे में भी बताएंगे.बताया जा रहा है कि इधर भी घरवालों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है.
इसके बाद शो पर होगी बउआ सिंह (Bauaa Singh) उर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री. सबसे पहले शाहरुख अपने बउआ सिंह वाले स्टाइल में घरवालों से ऑडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे और उन्हें खूब हंसाएंगे. इसके बाद जब शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) रिवील करेंगे कि ये बउआ सिंह असल में शाहरुख खान हैं, तो घरवाले भी उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं.
शो पर शाहरुख फिल्म 'जीरो' के सॉन्ग 'इस्सकबाजी' (Issaqbaazi) पर सलमान खान के साथ जमकर डांस करते हैं और इस एपिसोड को और भी ग्रैंड बना देते हैं. वाकई शो का आनेवाला एपिसोड बेहद स्पेशल होगा और ये बात ऊपर वीडियो को देखने के बाद साफ' तौर पर समाज आती है.