जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack) में सीआरपीएफ (CRPF) के कई जवान शहीद (Martyrs) हो गए थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर रख दिया था. जिसके बाद कई लोगों ने शहीदों के परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. अब हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि (Special Tribute)देने के लिए एक खास वीडियो गाना बनाया जा रहा हैं. जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नजर आने जा रहे हैं. शाहरुख ने इस गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने बिजी शेड्यूल से समय ने निकलकर शाहरुख खान ने इस 4 मिनट के गाने के विडियो की शूटिंग पूरी कर ली हैं.
बात करे इस गाने का तो 'तू देश मेरा' में शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ज्यादातर सितारें इसकी शूटिंग कर चुके हैं. इस विडियो का प्रॉडक्शन हैपी प्रॉडक्शंस इंडिया कर रही हैं. हालांकि ये गाना कब तक रिलीज किया जाएगा ये साफ नहीं हो पाया है. जबकि प्रॉडक्शन हाउस स्वतंत्रता दिवस पर इस गाने का टीजर रिलीज कर सकता है. यह भी पढ़े: शाहरुख खान को उनके सोशल वर्क के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से फिर किया गया सम्मानित, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
इस गाने को जावेद अली, जुबिन नौटियाल, शाबाब साबरी और कबीर सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इसके साथ ही खबर है कि शाहरुख खान सहित कुछ एक्टर्स ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है.













QuickLY