बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कल याही 3 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरा फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई. बॉलीवुड में मस्टर जी के नाम से मशहूर सरोज खान के निधन के बाद तमाम सितारें उन्हें ट्रिब्यूट देते दिखाई दिए. अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम लोगों ने उन्हें याद किया. ऐसे में अब सरोज खान की बेटी सुकैना खान (Sukaina Khan) ने मुंबई मिरर से बात करते हुए एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बताया है कि सलमान खान (Salman Khan) ने सरोज खान के अंतिम समय तक में मदद की और उनके मुश्किल वक़्त में चट्टान की तरह साथ खड़े थे.
सुकैना खान कहती है कि सलमान खान हमेशा हमारे परिवार के साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहें हैं. सरोज खान के अंत समय तक में मदद कर रहें थे. दोनों लोगों के रिश्ते काफी मधुर रहें हैं. पिछले साल ही केरल में मेरे बेटे की सर्जरी हुई थी उस दौरान सलमान खान ने मदद की थी. सलमान हमेशा हमारी मुश्किल में साथ खड़े रहें है. यह भी पढ़े: RIP Saroj Khan: सरोज खान के निधन पर सेलिब्रिटियों ने जताया शोक
इतना ही सुकैना ने बताया कि उनकी मां सरोज खान अपनी नमाज में सलमान के लिए भी दुआ करती थी. क्योंकि उन्हें लगता है था कि लोग सलमान को गलत समझ रहे हैं जबकि वो लोगों के लिए इतना सब कुछ कर रहें हैं.
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सलमान खान पर आरोप लगाया और सुशांत के हाथ से फिल्में जाने के लिए उन्हें इस बात का जिम्मेदार माना.