टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 11' में दर्शकों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अब अपने करियर में बड़ी छलांग लगाने जा रही हैं. हरयाणवी डांसर के रूप में प्रसिद्ध सपना अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही है. आज उनकी डेब्यू फिल्म 'दोस्ती एक साइड इफेक्ट्स' (Dosti Ke Side Effects) का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में दोस्ती, आपसी रंजिश और जंग की कहानी को पेश किया गया है.
फिल्म एक इस ट्रेलर को यूट्यूब पर इसके मेकर्स ने शेयर किया है. ट्रेलर की शुरुआत में सपना एक कॉलेज स्टूडेंट के रूप में नजर आईं. वहीं इसके सेकंड हाफ में सपना एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में देखा गया कि सपना 4 दोस्तों की कहानी लेकर आई हैं जो जिंदगी में कुछ कर दिखाना चाहते थे लेकिन मंजिल उन्हें कहीं और ले जाती है जिससे इन्हें कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है.
इस फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार (Hadi Ali Abrar) ने किया है. इस फिल्म का निर्माण जोयल डेनियल ने किया है. इस फिल्म में सपना के साथ ही एक्टर विक्रांत आनंद, जुबेर के. खान, अंजू जाधव और नील मोटवानी लीड रोल में हैं.
गौरतलब है कि सपना ने अब तक कई सारे म्यूजिक वीडियोज में एक्ट किया है. लेकिन अब पूर्ण रूप से वो एक फिल्म में एक्टिंग करने जा रही हैं. ऐसे में क्या उनकी ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी? ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.