ऐश्वर्या ने किया खुलासा, 'भंसाली चाहते थे कि मैं बनू रानी पद्मावती', इस कारण दीपिका को करना पड़ा कास्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के साथ मिलकर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई. इसके बाद से ही संजय अपनी किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन अब तक उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई है. भले ही भंसाली ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ पर काम किया लेकिन अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म में उनको देखने का सपना पूरा करना अभी बाकी है.

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पद्मावत’ में भी संजय ऐश्वर्या को ही रानी पद्मावती के लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे. इस फिल्म में वैसे तो दीपिका पादुकोण के काम को भी खूब सराहा गया और उनके साथ काम करना भंसाली के लिए फायदेमंद भी साबित हुआ लेकिन सच तो ये है कि असल में वो फिल्म में ऐश्वर्या को रानी पद्मावती के खूबसूरत अवतार में देखना चाहते थे.

लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि भंसाली को इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को कास्ट करने में परेशानी आई? या फिर ये कहें कि फिल्म में वो ऐश्वर्या को साइन क्यों नहीं कर पाए? इन सभी सवालों के जवाब खुद ऐश्वर्या ने दिए हैं. स्पॉटबॉय को दिए हुए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि भंसाली को उनके अपोजिट में एक योग्य मेल लीड एक्टर नहीं मिला जिसके चलते वो उन्हें कास्ट नहीं कर पाए. ऐश्वर्या ने कहा, “उन्हें मेरे लिए खिलजी नहीं मिला. वो चाहते थे कि मैं ‘पद्मावत’ करूं लेकिन कास्टिंग के समय वो मेरे लिए खिलजी नहीं ला पाए. तो इस तरह से ये सब हुआ. मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी. अंत में आप कास्टिंग की तरफ देखते हैं. अगर कास्टिंग ठीक से नहीं हुई है तो चीजें एक साथ नहीं आती. हम हमेशा से एक साथ करना चाहते रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं कर पाएं हैं. “

Makeup for #jodhaakbar ❤ #Aishwaryarai

A post shared by Aishwarya Rai Bachchan News (@aishwaryaraibacchan) on

ये बात भी शायद आपको पता होगी कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी भंसाली ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन यहां भी उन्हें ऐश्वर्या के अपोजिट में एक परफेक्ट एक्टर जो उनके साथ फिट बैठे, नहीं मिला और अंत में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म बनाई और करोड़ों कमाए.