संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) के बॉयफ्रेंड की मौत (death) हो गई. इसके चलते त्रिशाला को गहरा सदमा पहुंचा है और वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने बॉयफ्रेंड को याद किया और उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया.
त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरा दिल टूट चुका है. मुझे प्रेम करने के लिए. मेरी रक्षा करने के लिए और मेरा ख्याल रखने के लिए शुक्रिया. तुमने मुझे बेहद खुश रखा था. मैं तुमसे मिलकर दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई थी. हमेशा मुझमे हमेशा जिन्दा रहोगे. मैं तुमसे प्यार करती रहूंगी और हमेशा तुम्हे मिस करूंगी जब तक कि हम दुबारा नहीं मिलते. मैं हमेशा के लिए तुम्हारी हूं."
View this post on Instagram
#sanjaydutt daughter #trishaladutt emotional post after her boyfriend expired #rip 🙏
त्रिशाला के इस पोस्ट में उनका दर्द साफ झलकता है. अपने बॉयफ्रेंड को खो देने के चलते वो टूट सी गई हैं. 31 वर्षीय त्रिशाला के लिए इस दुख को सहन कर पाना काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया पर इस खबर को सुनने के बाद लोग उनके प्रति अपना दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की बेटी हैं. त्रिशाला जब 8 साल की थी उनकी मॉम ऋचा (1996) का निधन हो गया था.