टाइगर सीरीज की दहाड़ लेकर फिर लौटेंगे सलमान खान, कैटरीना कैफ संग करेंगे रोमांस
सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है. एक तरफ जहां सलमान की फिल्म 'भारत' 5, अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है वहीं वो जल्द ही अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग शुरू करेंगे. इसी के साथ खबर आई है कि अपनी हिट फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब सलमान इसका तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.

पिंकविला की खबर में बताया गया कि इस फिल्म में भी सलमान कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. सलमान ने बताया कि 'भारत' के बाद वो अपनी टाइगर फिल्म पर कैटरीना के साथ काम करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

The time has come. Tiger is ready to roar! #TigerZindaHaiTrailer OUT NOW @TigerZindaHai @yrf

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

गौरतलब है कि सलमान अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त हैं. 'भारत' और 'दबंग 3' के साथ ही उन्होंने कोरियन फिल्म 'वेटेरन' (Veteran) में काम करने की भी पुष्टि की है. इन खबरों के अलावा अब सुनने मिला है कि वो अपनी 'टाइगर' सीरीज को भी आगे ले जाने वाले हैं.

ऐसे में सलमान के लिए अब आनेवाला समय काफी व्यस्त होने वाला है. इधर उनके फैंस भी इस खबर को लेकर अब काफी खुश नजर आ रहे हैं.