सलमान खान (Salman Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के आपसी रिश्तों को लेकर मीडिया में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. बीते दिनों खबर आई कि सलमान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. 'दबंग 3' (Dabangg 3) के बाद प्रभुदेवा (Prabhu Deva) अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे थे जिसमें वह सलमान को प्रियंका चोपड़ा के साथ कास्ट करना चाहते थे. सलमान ने प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया है.
इसी के साथ मीडिया में इस बात को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि फिल्म का टाइटल राधे है. मुंबई मिरर से हुई खास बातचीत में सलमान खान ने बताया कि इस फिल्म का टाइटल राधे (Radhe) नहीं है. इस पर अभी काम किया जा रहा है और यह अगले साल ईद (Eid) के मौके पर रिलीज हो सकती है.
फिल्म में प्रियंका के साथ काम करने से इनकार करने के बाद उसके मेकर्स को सलमान के अपोजिट अन्य एक्ट्रेस को कास्ट करने का विकल्प चुनना पड़ा. ऐसे में मेकर्स के सामने जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) या कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), इन दोनों में से किसी एक को चुनने का विकल्प था.
अब क्योंकि जैकलीन पहले से सलमान के साथ 'किक 2' (Kick 2) में काम कर रही हैं इसलिए मेकर्स ने फिल्म में कैटरीना को कास्ट करने का फैसला किया है. फिल्म को लेकर खुलासा करते हुए डीएनए की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह फिल्म एक बार फिर सलमान खान को पुलिस के रोल में पेश करेगी. इस प्रोजेक्ट में मेकर्स फ्रेशनेस लाना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने प्रियंका को सलमान के साथ कास्ट करने का निर्णय लिया था.
आपको बता दें कि पिछले साल फिल्म 'भारत' (Bharat) से प्रियंका ने ऐन मौके पर एग्जिट ले लिया था जिसके बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आई कि सलमान प्रियंका के इस रवैये से काफी नाराज हैं. प्रियंका ने अपनी शादी की तैयारियों के चलते 'भारत' फिल्म को अलविदा कहा था. अब वो जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.