बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपने मस्त मौजी मूड के चलते भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि सलमान को अपनी फिल्म 'राधे' के शूटिंग सेट पर पहुंचना था और ऐसे वो अपनी आलीशान गाड़ियों को छोड़कर साइकिल से फिल्म के सेट पर पहुंचे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें सलमान अपने कूल ड्यूड स्टाइल में मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए.
Salman Khan Yesterday 😍❤️ #salmankhan #radhe pic.twitter.com/j9hiM3HKl7
— MySalmanKhan.IG (@Being_Aman_) January 13, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान पिछले हफ्ते धोबी घाट में एक गाने के लिए शूट कर रहे थे. इस गाने का टाइटल है 'नॉक नॉक तेरा बाप आया' जिसमें वो 50 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ डांस करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने की नई फिल्म की घोषणा तो अक्षय कुमार ने दी बधाई, ट्विटर पर भाईजान के लिए कही ऐसी बात
फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान बांद्र स्थित अपने घर से निकले और महालक्ष्मी तक साइकिल से पहुंचे. गैलेक्सी अपार्टमेंट्स से महालक्ष्मी दूर होने के बावजूद सलमान ने साइकिल से ही जाना सही समझा और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल पड़े.
सलमान ने एक कैप पहन रखी थी ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. आपको बता दें कि निर्देशक प्रभुदेवा ने हाल ही में मलाड ईस्ट में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए भी शूट किया. यहां भी सलमान साइकिल से पहुंचे थे.