सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर ने बताया कि फिल्म की टीम ने इसकी शूटिंग का काम शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां फैंस सलमान की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं इस फिल्म से सलमान का लुक इंटरनेट पर रिवील किया गया है. फैशन डिजाइनर एशले रिबेलो ने फिल्म से सलमान के लुक को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
एशले द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सलमान अपना स्वैग दिखाते हुए टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करके एशले ने कैप्शन दिया, “फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान. एक दिन पूरा हो गया है और अब ऐसे ही कई दिन आने बाकी हैं.”
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलामन के साथ ही दिशा पटानी और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी. प्रियंका हाल ही में इस फिल्म के काम की शुरुआत करने के लिए मुंबई लौटी हैं. बताया जा रहा है कि ‘भारत’ की कहानी कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ से प्रेरित है.
हाल ही में इस फिल्म को लेकर खबर आई कि जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म की कास्ट से जुड़ गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार फिल्म में जैकी, सलमान पिता के रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को जून, 2019 तक रिलीज कर दिया जाएगा.