Cute! भांजे आहिल शर्मा को सलमान खान ने सिखाई पेंटिंग, देखें ये मजेदार वीडियो
सलमान खान और आहिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान और उनके भांजे आहिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान अपने भांजे आहिल को पेंटिंग करना सिखा रहे हैं. देखा गया कि सलमान अपने अनोखे अंदाज में उन्हें पेंटिंग के लिए प्रकटिसे करा रहे हैं. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि पेंटिंग के बहाने ही सही सलमान अपने भांजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

सोशल मीडिया आए इस वीडियो में आहिल पूरी तरह से रंग में रंगे हुए हैं. वहीं सलमान भी जमीन पर लेटकर उन्हें कह रहे हैं कि इसी तरह से लेटकर पेंटिंग करो और उसे एन्जॉय करो. दरअसल, सलमान का असली मकसद को आहिल के पेंटिंग अनुभाव को एन्जॉएबल बनाना है.

 

 

View this post on Instagram

 

Mamu Bhanja Bonding : #SalmanKhan With #AhilSharma !!

A post shared by Azhar Khan - @BeingAzharKhan (@beingazharkhanofficial) on

आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल अपने मामा के बेहद करीब हैं. बचपन से ही सलमान उनके साथ टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं गंवाते हैं. फिल्मों की शूटिंग से भी सलमान अपने भांजे के लिए टाइम निकलकर उनसे मिलने आते हैं.

अब ये कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेट पर आया सलमान और आहिल का ये वीडियो बेहद क्यूट है.