सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में मौजूद हैं जो न सिर्फ पॉपुलैरिटी के मामले में बल्कि कमाई के मामले में भी दिन ब दिन तरक्की करते जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भारत' (Bharat) ने विश्वभर में 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. वहीं अब टेलीविजन से भी वो गाढ़ी कमाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, छोटे पर्दे पर सलमान खान का शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) दर्शक काफी पसंद करते हैं. ये शो अब अपने 13वें सीजन की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में इस बार सलमान इस शो के लिए इसके पिछले सीजन से तकरीबन 100 करोड़ रूपए ज्यादा फीस चार्ज करने जा रहे हैं. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना. दैनिक भास्कर पर छपी रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के लिए शो के टीवी चैनल के साथ 403 करोड़ की डील की है. हर वीकेंड पर सलमान दो दिन शो के लिए शूट करेंगे. प्रति वीकेंड यानी दो एपिसोड्स के उन्हें 31 करोड़ रूपए मिलेंगे. शो के फॉर्मेट अनुसार ये 13 हफ्तों तक प्रसारित किया जाता है. शो पर सलमान 26 एपिसोड्स में नजर आएंगे.
ये भी बताया जा रहा है कि सलमान ने पिछले सीजन में चैनल से 300 से 350 करोड़ के आसपास फीस चार्ज किए थे. फिल्मों के बाद अब टेलीविजन स्पेस में भी सलमान इनवेस्ट करने में रूचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) और डांस बेस्ड शो 'नाच बलिए' में पैसा लगा रखा है. अब सुनने में आ रहा है वो कलर्स टीवी और एंडेमोल इंडिया के साथ मिलकर अपना खुदका टीवी शो भी लाना चाहते हैं.