साइना नेहवाल बायोपिक के लिए ट्रेनिंग कर रही परिणीति चोपड़ा हुई घायल, तस्वीर आई सामने
साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए परिणीति कड़ी मेहनत कर रही हैं ताकि फिल्म में वो प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर की तरह दिखाई दे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के फैंस के लिए ये खबर जरा भी अच्छी नही होने जा रही है. क्योंकि बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक (Saina Nehwal Biopic) के लिए ट्रेनिंग कर रही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा घायल हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद परिणीति चोपड़ा ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. परिणीति चोपड़ा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी गर्दन पर बैंड एड लगा दिखाई दे रहा हैं. दरअसल साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए परिणीति कड़ी मेहनत कर रही हैं ताकि फिल्म में वो प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर की तरह दिखाई दे. परिणीति कई बार अपने ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. ऐसे में अब जब उन्हें चोट लगी है तो उसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने लोगों को दी हैं.’
परिणीति चोपड़ा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं और साइना की पूरी टीम ये कोशिश कर रहे थे कि मुझे चोट ना लगे लेकिन गड़बड़ हो ही गई. दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू कर सकू उसके लिए मिनट जीतना आराम कर सकती हूं करूंगी.
वैसे आपको बता दे कि साइना नेहवाल के लिए परिणीति पहली चॉइस नहीं थी. इससे पहले श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया था. लेकिन किन्ही कारणों के चलते श्रद्धा कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई और ये फिल्म परिणीति की झोली में चली गई. जिसके बाद से ही परिणीति इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में भी नजर आने जा रही है.