Sacred Games 2 के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, मांगनी पड़ी माफी

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' सोशल मीडिया पर जहां अपने कंटेंट के चलते खूब चर्चा में है वहीं इसे लेकर अब एक नया मामला सामने आया है. शो के मेकर्स ने इसके एक एपिसोड में अपने किरदार का मोबाइल नंबर बताया था जोकि असल में दुबई में रह रहे एक शख्स का है. अब दर्शक उस नंबर पर कॉल कर रहे हैं जिसके चलते उस व्यक्ति को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सेक्रेड गेम्स 2 (Image Credit: YouTube)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) अपनी घोषणा के समय से ही दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है. बीते 15 अगस्त को इस शो को ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज कर दिया गया. अब रिलीज के बाद ये शो एक नए विवाद में फंसता नजर आ रहा है. दरअसल, इस शो के एक एपिसोड में इसके एक किरदार का मोबाइल नंबर बताया गया है. ये नंबर महज उस सीन के लिए काल्पनिक तौर पर इस्तेमाल किया गया. लेकिन असल में ये नंबर दुबई (Dubai) में रह रहे एक शख्स का निकला.

अब मामला ये है कि लोग उस नंबर पर दिनभर कॉल कर रहे हैं जिसके चलते वो व्यक्ति काफी परेशान है. इस मामले के सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स ने माफी भी मांगी है. गल्फ न्यूज पर छपी खबर के अनुसार, शारजाह (Sharjah) में रह रहे उस भारतीय व्यक्ती को दुनियाभर से हजारों कॉल्स आ रहे हैं. शो में गैंगस्टर सुलेमान ईसा (Sulaiman Isa) का जो मोबाइल नंबर दिखाया गया है वो असल में केरल (Kerala) के रहनेवाले कुन्हदुल्ला का है.

ये भी पढ़ें: ये है सनी लियोन का मोबाइल नंबर? अर्जुन पटियाला के मेकर्स को कोर्ट में घसीटना चाहता है दिल्ली का ये शख्स

अब प्रॉब्लम ये है कि शो रिलीज किया जा चूका है और इसके सब-टाइटल में भी उन्हीं का नंबर दिखाया जा रहा है. कुन्हदुल्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसे तीन दिनों के अन्दर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई (UAE) से फोन आ रहे हैं. इस बात से वो बेहद परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं.

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति का नंबर गलती से किसी फिल्म या शो में इस्तेमाल किया गया है. इसके पहले फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी लियोन (Sunny Leone) ने भी इसी तरह एक नंबर शेयर किया था जो दिल्ली (Delhi) के एक व्यक्ति का निकला.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\