तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) से उनके फर्स्ट लुक को आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म से उनका लुक देखकर लोग हैरान हैं कि इस लुक पोस्टर में तापसी और भूमि बूढ़ी दादी के रूप में नजर आ रही हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. हाथ में बंदूक ताने तापसी और भूमि शरीर से बूढ़े लेकिन मिजाज से दिलचस्प नजर आ रहे हैं.
अपने इस लुक पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करके भूमि ने लिखा, "ये बहादुर हैं, ये मजेदार हैं और ये प्रेम से भरे हैं. ये भारत की शूटर दादी हैं. उनके इस सफर का हिस्सा बनकर खुश हूं. सांड की आंख इस दिवाली."
They are brave, they are fun,
They are full of love!
They are the Shooter Dadis of India 🙌🏻
Proud to be a part of their journey 🙏🏻 #S#SaandKiAankhThisDiwali@taapsee @prakashjha27 @ItsVineetSingh @tushar1307 @anuragkashyap72 @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar pic.twitter.com/DsJ6OEoFpE
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 16, 2019
पोस्टर पर एक टैग लाइन देखी गई जिसपर लिखा था, "तन से बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता है." आपको बता दें कि अनुराग कश्यप की ये फिल्म उत्तर प्रदेश की शार्प शूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) और उनकी बहन प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) की कहानी है जिन्होंने 60 साल की उम्र में बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली.
अब इस फिल्म में तापसी और भूमि उनकी का किरदार निभाने जा रही हैं. उनके इस लुक को देखने के बाद चंद्रो तोमर ने ट्विटर पर लिखा, "दोनो क़तई दादी लग रही हो. महारा अवतार."
दोनो क़तई दादी लग रही हो 😀 महारा अवतार 😍
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) April 16, 2019
इस फिल्म का निर्देशन हीरानंदानी तोमर ने किया है और ये फिल्म इस दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.