बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस नूतन (Nutan) के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. ये चोरी नुतन के ठाणे (Thane) जिले स्थित मुंब्रा इलाके में मौजूद उनके घर पर हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री के घर से नल और पाइप चोरी किया गया था जिसे लेकर पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की खास दोस्त ने खोली उनकी पोल, बताया होटल से उनके लिए ये सामान चुराती थी एक्ट्रेस
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने कालवे के भास्कर नगर से संजय भंडारी नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया. इसके बाद पूछताछ के दौरान संजय ने अपने अन्य दो साथी जीतू वाघमारे और गणपत गुलार की जानकारी दी. पुलिस अब इन दोनों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी हुई है. इस केस में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 397 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: टॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस और डायरेक्टर विजया निर्मला का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
आपको बता दें कि नूतन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. मुंबई में जन्मीं नूतन ने फिल्म 'हमारी बेटी' (1950) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने सीमा', 'सुजाता', 'छलिया', 'बंदिनी', 'मिलन', 'सौदागर', 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'अनुराग', 'मेरी जंग' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीता और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.