कमल हासन (Kamal Haasan) ने फिल्म 'अप्पू राजा' में बौने व्यक्ति का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद दिसंबर, 2018 में रिलीज होने वाली फिल्म 'जीरो' (Zero) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी बउआ सिंह नामके बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे. अब खबर आई है कि मिलाक झवेरी की फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे.
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. वहीं अब रितेश की भी इस फिल्म में एंट्री हो गई है. इस फिल्म में रितेश विलन का रोल निभाते दिखेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने शूटिंग शुरू कर दी है वहीं अब रितेश भी जल्द इस प्रोजेक्ट के काम पर लग जाएंगे. फिलहाल वो अपने रोल के लिए वर्कशॉप्स अटेंड कर रहे हैं और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
IT'S OFFICIAL... Riteish Deshmukh to play a dwarf in #Marjaavaan... Plays the villain once again, after #EkVillain... Costars Siddharth Malhotra, Tara Sutaria and Rakul Preet Singh... Directed by Milap Milan Zaveri... 2 Oct 2019 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2018
बता दें कि आज रितेश की मराठी फिल्म 'माउली' रिलीज की गई जिसमें वो एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए.
इस फिल्म का निर्देशन भूषण कुमार, निखिल अडवाणी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी ने मिलकर किया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 में रिलीज होगी.