पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार थे और शुक्रवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी. शनिवार को 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में जानकर देशवासी सदमे में हैं. राजनीति की कई हस्तियों ने अरुण जेटली के देहांत पर शोक जताया है. साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी दिग्गज नेता के देहांत पर दुख व्यक्त किया है. रितेश देशमुख,सनी देओल. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परेश रावल ने उनके निधन को लेकर ट्वीट किया है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा कि, "अर्जुन जेटली के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ है. परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji... deepest condolences to the family & loved ones. 🙏🏽 pic.twitter.com/hhxcbj9C03
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 24, 2019
सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा कि, " देश ने एक और दिग्गज नेता खो दिया है. हमारी दुआएं उनके परिवार के साथ है."
Nation loses another great leader.Our thoughts and prayers are with his family.#ArunJaitley pic.twitter.com/RXGw1bWDLP
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 24, 2019
परेश रावल (Paresh Rawal) : 'जेटली साहब की जगह कोई और नहीं ले सकता. ओम शांति."
Proud that the young ones in the family are so compassionate and inspired to care for others ! https://t.co/21dYj1m9oo
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 24, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) : 'अरुण जेटली की आत्मा को शांति मिले. आपका निधन देश में एक खालीपन सा छोड़ गया है. उनके परिवार के साथ मेरी दुआएं."
Rest in peace #ArunJaitley. Your demise has left a void in the country. My prayers are with the family and loved ones.
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 24, 2019
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
"Disheartened to hear about #ArunJaitley Ji's demise. He will always be remembered as a dynamic visionary who was instrumental in shaping new India. Om Shanti 🙏" : #KanganaRanaut pic.twitter.com/5U15Cq0ued
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2019
आपको बता दें कि मई 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इस वजह से उस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. साथ ही साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी भी हुई थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाग नहीं लिया था. उन्होंने मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से भी मना कर दिया था.