गणेश चतुर्थी तक भारत लौट सकते हैं ऋषि कपूर, दिए ये अहम संकेत
ऋषि कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क (New York) में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि वो अपने इलाज के आखिरी चरण में हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की वो जल्द ही भारत (India) लौट सकते हैं. इस बीच अब ऋषि कपूर ने खुद ही ऐसे संकेत दिए जिसके अनुसार वो 2 सितंबर तक वापस अपने देश इंडिया लौट सकते हैं. दरअसल ऋषि कपूर ने मिड डे से बात करते हुए भारत लौटने के संकेत दिए हैं.

ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो इंडिया आकर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार सेलिब्रेट (Celebrate) करना चाहते हैं, क्योंकि ये कपूर फैमिली के लिए ये एक खास पर्व है. ऐसे में वो इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके साथ ही 4 सितंबर को ऋषि कपूर का जन्मदिन भी हैं. ऐसे में वो अगर भारत आते हैं तो ये एक डबल सेलिब्रेशन जैसा मौका होगा. यह भी पढ़े: ऋषि कपूर ने अनुपम खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' की लॉन्च

ऋषि कपूर जब से न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराने पहुंचे हैं. तभी से उनसे मुलाकात करने कई बड़े सेलेब्स जैसे अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस पहुंचे. जिनके मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रही हैं.