ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बीते कई महीनों से न्यूयॉर्क में कैंसर (Cancer) का ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) मौजूद हैं. साथ ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कपूर भी समय-समय पर अपना पिता का हालचाल लेने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए न्यूयॉर्क (New York) जाते रहते हैं. अपनी इस बिमारी के चलते वतन से दूर ऋषि कपूर को अब घर की याद सताती है और वो जल्द ही घर लौटना चाहते हैं.
ऋषि ने ट्विटर पर एक दुख भरा ट्वीट करते हुए पूछा, "आज मुझे न्यूयॉर्क में आए 8 महीने बीत गए हैं. मैं अपने घर कब जाऊंगा?"
Today I complete eight months here in New York. When will l ever get home?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 30, 2019
गौरतलब है कि कैंसर के चलते ऋषि कपूर को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और ऐसे में अभी उन्हें भारत आने के लिए पूरी तरह से इजाजत नहीं मिली है.
अभी हाल ही में ऋषि से मिलने पहुंचे उनके करीबी दोस्त एक्टर राहुल रवैल (Rahul Rawail) ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि ऋषि अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं. इसके बाद ऋषि ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि वो कैंसर से मुक्त हो चुके हैं और अभी रिकवर कर रहे हैं. इस बिमारी के जरिए भगवान ने उन्हें सब्र करना सिखाया.
ये भी पढ़ें: Confirmed: ऋषि कपूर ने कैंसर जैसी घातक बीमारी को दी मात, कहा- भगवान ने मुझे सब्र करना सिखाया
उए भी बता दें कि अपने पिता ऋषि कपूर को लेकर बात करते हुए रणबीर कपूर ने एक इवेंट में कहा था कि वो जल्द ही अपने घर आना चाहते हैं और उनके मन में कई सवाल है. रणबीर ने बताया कि उनके पिता अक्सर ये सवाल करते हैं कि जब वो घर आएंगे तो उन्हें काम मिलेगा या नहीं.
गौरतलब है कि ऋषि के कैंसर फ्री स्टेट की खबर आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और उनके जल्द ही घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.