Zomato मामले पर फूटा एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का गुस्सा, कहा- ठंड रख, जो खाना है खा ले
जोमेटो इंडिया के खिलाफ ट्वीट करते हुए एक शख्स ने शिकायत की थी कि उसे मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना नहीं लेना है लेकिन फिर भी जोमेटो ने उनकी मदद नहीं की और पैसे भी वापस नहीं किए. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी उस कस्टमर पर अपना क्रोध प्रकट किया है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो इंडिया (Zomato India) एक बार फिर मीडिया में छाया हुआ है. इस बार एक कस्टमर ने जोमेटो को लेकर ट्विटर पर ये शिकायत कर दी कि कंपनी उसे एक मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों खाना भेज रही है जोकि वो नहीं चाहता और अपना ऑर्डर कैंसिल करके रिफंड चाहता है. लेकिन कंपनी ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया.
इस मामले में जोमेटो (Zomato) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि खाना खुद एक धर्म है.
अब उस व्यक्ति के ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसकी संप्रादियक सोच को लेकर जहां उसे ट्रोल कर रहे हैं वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी उस व्यक्ति पर नाराज हो गई.
उन्होंने अमित शुक्ल नाम के उस व्यक्ति को पर तंग कसते हुए ट्विटर पर लिखा, "ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।"
ऋचा ने उस व्यक्ति को फटकार लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह से बवाल करने से उसे खाना नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि उस कस्टमर ने जोमेटो के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि वो उस एप को अपने फोन से हटा रहा है और इसके बारे में अपने वकील से बात भी करेगा.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जोमेटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने जवाब देते हुए लिखा, "भारत देश की इस सोच पर हमें गर्व है और साथ ही अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स की विविधताओं पर भी. हमारे इन मूल्यों के आड़े आने वाले किसी भी चीज के चलते अगर हमारे बिजनेस को नुक्सान पहुंचता है तो हमें इसपर खेद नहीं है."
दीपिंदर गोयल के इस बयान को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और इस मामले में जोमेटो ने जिस तरह से अपना स्टैंड लिया उसपर काफी खुश हैं.