इनके हाथों होगा प्रियंका चोपड़ा का कन्यादान, सामने आई बड़ी जानकारी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को लेकर परिवारवालों में जश्न का माहोल है. जोधपुर के उमेद भवन (Umaid Bhawan) में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं. शादी के लिए जहां प्रियंका के परिवारवाले पूरी तरह से व्यस्त हैं वहीं निक के फैमिली मेंबर्स भी भारत आ गए हैं. बताया जा रहा है कि शादी का कार्यक्रम 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक रखा गया है. इसके लिए इन्होंने आमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है.

रीना और पवन चोपड़ा करेंगे प्रियंका का कन्यादान 

प्रियंका और निक के लिए ये लम्हा बेहद खास होगा जब वो एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जानकारी है कि शादी पहले क्रिस्चियन परम्परा का पालन करते हुए होगी जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाज से शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा. बताया जा रहा है कि यहां परिणीति चोपड़ा के माता-पिता, रीना और पवन चोपड़ा प्रियंका का कन्यादान करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Dream wedding #priyankachopra #nickjonas #umaidbhavanpalace #priyankakishaadi @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर की प्रियंका और निक की संगीत सेरेमनी रखी गई है. इसके लिए इन्होंने पहले मेहरानगढ़ किले का लोकेशन तय किया था. लेकिन आनेवाले चुनाव के चलते पुलिस ने इन्हें प्रोटेक्शन देने से मना कर दिया. जिसके बाद वेडिंग लोकेशन मेहरानगढ़ फोर्ट से उमेद भवन की तरफ शिफ्ट कर दिया गया.