रणवीर सिंह ने सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीदा सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड और वसीम अकरम की ऑटोग्राफ वाला बैट
रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दिनों अपना ध्यान क्रिकेट और इससे जुड़े लोगों पर जमाए हुए हैं. इसका खास कारण है उनकी आनेवाली फिल्म '83'. 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म के लिए रणवीर इन दिनों जोरों शोरों से मेहनत करने में जुटे हुए हैं. अब खबर है कि रणवीर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विवियन रिचर्ड और वसीम अकरम के साइन किए हुए बैट को 2000 पाउंड्स की सबसे ऊंची बोली (bidding) लगाकर खरीदा है.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने एक चैरिटी इवेंट का आयोजन करके सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड (Vivian Richard) और वसीम अकरम (Waseem Akram) के इस बैट की नीलामी (auction) की. इस बैट पर इन तीनों ही क्रिकेटर्स के दस्तखत थे और इसे 2000 पाउंड्स में बेचा गया.

बताया गया कि बोली 1000 पाउंड्स से लगना शुरू हुई और रणवीर ने यहां सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस बात को खरीदा. 'सलाम क्रिकेट 2019' नामके इस इवेंट पर रणवीर बाद में स्टेज पर जब बैट लेने पहुंचे तो यहां भी वो अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा, "बड़ी बैट मंगवाओ. मैंने 2000 पाउंड्स दिए हैं." इसके बाद बोरिया ने उनके लिए बड़ी बैट मंगवाई जिसपर क्रिकेटर्स ने अपने दस्तखत किए.

 

View this post on Instagram

 

THE INCOMPARABLE SIR VIVIAN RICHARDS ! 🏏👑 @83thefilm @kabirkhankk #83squad

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

View this post on Instagram

 

GOD OF CRICKET ! @sachintendulkar 🏏🇮🇳❤️🙏🏽 @83thefilm @kabirkhankk #83squad

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने इस इवेंट से अपनी फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. यहां वो सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड के साथ नजर आए.