Ranveer Singh-Deepika Padukone 1st Marriage Anniversary: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस 14 नवंबर को अपने शादी की पहली सालगिरह मनाने जा रहे हैं. इस पॉपुलर बॉलीवुड कपल ने 2018 मके इटली के लेक कोमो (Lake Como, Italy) स्थित खूबसूरत लोकेशन पर एक दूसरे के साथ शादी की थी. शादी के अब एक साल पूरे होने की खुशी में इन्होंने सबसे पहले भगवान के दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का मन बनाया. ये भी पढ़ें: Ranveer- Deepika Reception Red Carpet Pics: दीपवीर की पार्टी में पहुंचे कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, फिल्म इंडस्ट्री का भी लगा मेला
ऐसे में रणवीर और दीपिका इस मौके पर भगवान तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन करने आज आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. मीडिया फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज रणवीर और दीपिका मुंबई के एक प्राइवेट टर्मिनल के जरिए तिरुपति दर्शन (Tirupati Darshan) करने निकले हैं. अपनी शादी की पहली सालगिरह पर ये दोनों बालाजी के दर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर, 2018 को हिंदू और क्रिस्चियन रीति रिवाज का पालन करते हुए एक दूसरे से शादी की थी. शादी में परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त शरीक हुए थे. इसके बाद मुंबई लौटकर इन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और मीडिया के लिए भी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें: In Pics: रणवीर- दीपिका ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद, सिद्धिविनायक मंदिर से सीधी तस्वीरें
शादी करके इटली से लौटने के बाद दीपवीर (Deepveer) ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में मत्था टेक कर अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए आशीर्वाद प्राप्त किए थे.