रानू मंडल के Viral फोटो की सच्चाई आई सामने, देखें मेकअप का असली Video
रानू मंडल (Photo Credits: Instagram)

Ranu Mondal Viral Photo: सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक वायरल फोटो के चलते लोगों के निशाने पर थी. रानू की एक मेकअप फोटो वायरल हुई थी जिसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे थे. रानू की फोटो पर लोगों ने कमेंट करते हुए उनपर तानाकसी की और साथ ही उसे शेयर करके उसपर मीम्स (Memes) भी बनाए. रानू को अपने उस वायरल फोटो के चलते काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में रानू का मेकअप करने वाली आर्टिस्ट संध्या ने उनके मेकअप सेशन का असली वीडियो शेयर करके लोगों को पूरी सच्चाई बताई. ये भी पढ़ें: Real or Photoshopped? रानू मंडल के मेकअप को देख हैरान हुए यूजर्स, फनी मीम्स बनाकर कर रहे हैं ट्रोल

दरअसल, रानू हाल ही में कानपूर (Kanpur) में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी जहां उन्होंने रैंप वॉक भी किया था. ऐसे में रानू वहां सज धजकर आईं थी और इस कार्यक्रम से उनके कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुए थे.

अब मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने रानू मंडल की वायरल फोटो को लेकर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. संध्या ने बताया कि रानू के मेकअप में कड़ी मेहनत लगी और उन्होंने खूबसुरती के साथ उन्हें तैयार किया.

संध्या द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रानू पहले सलून में पहुंचती हैं जहां उनका स्वागत किया जाता है. इसके बाद बड़ी ही बारीकी के साथ उनका मेकअप किया जाता है और वो रैंप पर आती हैं. ये भी पढ़ें: रानू मंडल के सपोर्ट में आए यूट्यूब स्टार भुवन बाम, ट्रोल करने वालों की ऐसे की बोलती बंद

गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहा रानू का लुक उनकी वायरल फोटो वाले लुक से काफी अलग है और ऐसे में ये बात साफ है कि उनकी फोटो को एडिट करके वायरल किया गया था.

बताते चलें कि कोलकाता के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर रानू को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy Hardy Aur Heer) से बॉलीवुड में सिंगिंग ब्रेक दिया.