रानू मंडल (Ranu Mondal) सोशल मीडिया के चलते आज फर्श से अर्श तक पहुंच चुकी हैं. हाल ही में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) से उनका पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' (Teri Meri Kahani) रिलीज हुआ. फिल्म के इस गाने को हिमेश ने रानू के साथ मिलकर लॉन्च किया. सॉन्ग लॉन्च के कार्यक्रम पर रानू और हिमेश मीडिया से भी मुखातिब हुए और उनके सभी सवालों का जवाब देते हुए नजर आए.
सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' (Ek Pyaar Ka Nagma) गाकर प्रसिद्धि हासिल करने वाली रानू के बारे में जब लता मंगेशकर को बताया गया तो उन्होंने रानू को नकल न करने की सलाह दे दी थी. लता ने कहा था कि अगर उनके नाम से किसी का भला होता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन नए गायकों को ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि कॉपी करके हासिल की हुई सफलता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस बयान को लेकर अब हिमेश और रानू ने भी जवाब दिया है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, हिमेश ने कहा, "लता जी के इस रिएक्शन को हमें सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से प्रेरित होता है. लेकिन कोई भी लता जी जैसा नहीं बन सकता क्योंकि वो अपने काम में महान हैं. लता जी का रिएक्शन आपको प्रेरित कर सकता है और ये अच्छी बात है. ऐसे में किसी को प्रेरित करने और कॉपी करने में फर्क है. अब अगर कोई अरिजीत सिंह जैसा गाता है तो वो उनसे प्रेरित होता है नाकि उनसे उन्हें कॉपी करता है. अगर रानू मंडल की बात करें तो वो जन्म से ही प्रतिभाशाली हैं."
रानू ने भी बयान देते हुए कहा कि वो छोटी उम्र से ही लता मंगेशकर के गाने गाती आई हैं. उनके सभी गानों में ये गाना उनक सबसे पसंदीदा गाना है. लोग उन्हें कहते हैं कि उनकी आवाज लता मंगेशकर से मिलती है और इसके लिए वो खुद को खुशनसीब मानती हैं."