नवरात्रि के मौके पर मर्दानी 2 का दमदार टीजर हुआ रिलीज, दुर्गा के रूप में दिख रही हैं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी (Image Credit: YouTube)

साल 2014 में फिल्म मर्दानी (Mardaani) से परदे पर पुलिस ऑफिसर (Police Officer) बनकर अपना दम दिखाने वाली रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) एक बार फिर तैयार हैं सबकी छुट्टी करने के लिए. क्योंकि रानी मुखर्जी की ये फिल्म का अब सीक्वल बनकर तैयार हैं. जिसका टीजर मेकर्स ने नवरात्रि (Navaratri) के खास मौके पर रिलीज कर दिया है. जिसके साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया हैं. इस टीजर में रानी मुखर्जी एक बार फिर गुंडों (Goons) की जमकर धुनाई करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने एक धमकी भी दे रही हैं.

मर्दानी 2 का ये टीजर 38 सेकंड का है. जिसमें पुलिस की टीम के साथ रानी मुखर्जी भी वर्दी पहने दिखाई दे रही हैं. अपनी एंट्री के साथ ही रानी मुखर्जी किसी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अब तू किसी लड़की को हाथ लगा कर दिखा. तुझे इतना मारूंगी तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा. आप भी देखिए दमदार टीजर. यह भी पढ़े: रानी मुखर्जी तुम्हें मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि मैंने तुम्हारा करियर बना दिया: ट्विंकल खन्ना

मर्दानी' के पहले भाग को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन 'मर्दानी 2' के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक गोपी पुथरण को दिया गया है. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म जब 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं.