रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनका परिवार जहां सिनेमाई पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनालिटी के लिए मशहूर है वहीं उनकी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) बॉलीवुड से दूर ही हैं. पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर रिद्धिमा पर अब चोरी का आरोप लगा है. जी हां! आपने सही सुना. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाइट सब्या नामके एक हैंडल ने रिद्धिमा पर डिजाइन चोरी का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रिद्धिमा ने हाल ही में अपनी ज्वेलरी की फेस्टिव कलेक्शन को लॉन्च किया. इस रेंज में मोती और डायमंड से बने ईयर रिंग्स मौजूद थे. रिद्धिमा की इन डिजाइन्स को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर डाइट सब्या ने उनपर डिजाइन चोरी का आरोप लगा दिया है. एक खास प्रकार की ईयर रिंग डिजाइन को लेकर रिद्धिमा पर सवाल खड़े किए गए. डाइट सब्या का कहना कि रिद्धिमा की डिजाइन असल में 'कोकीची मिकीमोटो' द्वारा डिजाइन की गई है. रिद्धिमा न सिर्फ इनके डिजाइन्स चुराए बल्कि उनकी वेबसाइट से इनकी फोटोज भी ली हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक तरफ 'कोकीची मिकीमोटो' की डिजाइन है तो वहीं दूसरी ओर रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई डिजाइन की फोटोज मौजूद है.
नाराज हुए फैंस
View this post on Instagram
डाइट सब्या की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग रिद्धिमा पर काफी नाराज हो उठे हैं. उन्होंने उनकी डिजाइन्स को फर्जी और नकली बताया.
रिद्धिमा ने मांगी माफी
इस मामले में रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने सभी फैंस और 'कोकीची मिकीमोटो' डिजाइन्स से माफी मांगते हुए कहा, "हम किसी भी प्रकार की चोरी को बढ़ावा नहीं देते हैं. हमसे भूल हो गई कि हमने डिजाइन की दुनिया की मशहूर ब्रैंड 'कोकीची मिकीमोटो' को अपने प्रेरणात्मक पोस्ट में टैग नहीं किया. हम हर डिजाइनर के काम का सम्मान करते हैं और कभी भी इस तरह से डिजाइन चोरी में विश्वास नहीं रखते. धन्यवाद."