रजनीकांत ने महिलाओं को दी सलाह, कहा- #MeToo अभियान का गलत उपयोग करने से बचें
रजनीकांत (Photo Credits: Facebook)

'मी टू' कैंपेन के चलते हुए खुलासों के बाद बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों की रातों की नींद उड़ गई है. इस अभियान के चलते अब तक कई सारी महिलाओं ने अपने साथ हुए छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर खुलकर बात की है. इस विषय पर हाल ही में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से बातचीत की गई. अपनी फिल्म 'पेट्टा' की शूटिंग से लौट रहे रजनीकांत ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की.

इसी दौरान उनसे 'मी टू मूवमेंट' के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने कहा, "मी टू अभियान महिलाओं का समर्थन करता है लेकिन उन्हें इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए. उन्हें इसका सही मायनों में इस्तमाल करना चाहिए."

इसके बाद उनसे कवि और लिरिसिस्ट वैरामुत्तु पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वैरामुत्तु ने सभी आरोपों को खारिज किया है. वैरामुत्तु ने तो कहा है कि ऐसी कोई घटना उनके साथ नहीं हुई है और उनके पास इस बात का सबूत भी है. इस मामले में महिलाएं केस फाइल कर सकती हैं."

ये भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद पर बोले रजनीकांत, कहा- धार्मिक मामलों में सावधानी बरतें

आपको बता दें कि कई सारी महिलाओं ने वैरामुत्तु पर छेड़छाड़ और सेक्शुअल हैररेसमेंट का आरोप लगाया है. इसकी शुरुआत सिंगर चिन्मयी ने की जिसके बाद अन्य कई महिलाएं आगे आईं.

रजनीकांत से जब पूछा गया कि क्या वो मी टू मूवमेंट के समर्थक हैं? तो उन्होंने कहा, 'ये वाकई महिलाओं के लिए अच्छा है. लेकिन इसका सही उपयोग होना चाहिए."