नाना पाटेकर को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- वह घमंडी है लेकिन...
राज ठाकरे और नाना पाटेकर (Photo Credits: PTI)

हाल ही में नाना पाटेकर पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जब नाना पाटेकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर बात टाल दी थी कि उनके वकील ने कुछ भी बोलने से मना किया है. नाना पाटेकर ने बस यह कहा था कि, "जो सच 10 साल पहले था वही सच आज भी है." दरअसल, एक्ट्रेस का कहना था कि 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि एक गाने में नाना उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. उस अभिनेत्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है. नाना पाटेकर के अलावा  गणेश आचार्य, राकेश सारंग और समी सिद्दीकी के खिलाफ भीअभिनेत्री ने मामला दर्ज करवाया है.

अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक राज ठाकरे का कहना है कि, "नाना पाटेकर घमंडी है लेकिन वो ये सब नहीं कर सकते हैं. अगर कोई किसी महिला के साथ गलत करता है तो उसे उसी समय रिपोर्ट करना चाहिए, 10 साल बाद नहीं."

यह भी पढ़ें:-  नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने कहा - मेरा पूरा बयान दर्ज नहीं किया गया

बता दें कि इस मामले के बाद बॉलीवुड में मी टू अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कई मशहूर सितारों का नाम इस अभियान में सामने आ चुका है. कैलाश खेर, आलोक नाथ, सुभाष घई और निर्देशक विकास बहल जैसे स्टार्स पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लग चुका है.