मुंबई: राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र 87 वर्ष बताई जा रही है. इस खबर से कपूर खानदान में गम का माहोल है.
इस दुखद खबर की सुचना देते हुए बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और फेसबुक पर शोक व्यक्त किया है. रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके कपूर परिवार को सांत्वना दी है और उन्हें इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया.
.🕉🙏🏻🕉 Condolences to the entire Kapoor family. An era passes away,#KrishnaRajKapoor .God give you strength,and may the soul rest in peace. Om Shanti. @chintskap
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 1, 2018
Deeply saddened to learn the passing on of Krishna Raj Kapoor ji. A formidable woman, the Kapoor Khandaan anchor and an amazing human being. @chintskap @realnikhilnanda
— SUHEL SETH (@suhelseth) October 1, 2018
कृष्णा राज कपूर ने मई, 1946 में राज कपूर से शादी की थी. उनके पांच बच्चे हैं जिनका नाम ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर, रितु नंदा और रीमा कपूर है.