ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को जमीन पर बैठकर खाना खाते देख हैरान हुए R Madhavan, कर दिया ऐसा ट्वीट

सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद अभिनेता आर. माधवन भी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं. फोटो में मीराबाई चानू अपने भाइयों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती दिखाई दे रही हैं.

मीराबाई चानू की फोटो पर आर माधवन का कमेंट (Image Credit: Twitter)

टोक्यो ओलंपिक्स में देश का नाम गौरव से रोशन करने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी तमाम तस्वीरें आए दिन वायरल हो रही हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद अभिनेता आर. माधवन (R Madhavan) भी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं. फोटो में मीराबाई चानू अपने भाइयों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद माधवन इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहें हैं.

एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मीराबाई अपने घर मणिपुर में सिल्वर मेडल जीतने के बाद. इस मजबूत इरादों वाली महिला को गरीबी और कम सुविधाएं भी नही रोक सकी. ये सच्ची प्रेरणा हैं. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद आर माधवन ने लिखा कि अरे ये सच नहीं हो सकता. मैं अपने शब्द पूरी तरह से खो चुका हूं.

आपको बता दे कि वैसे मीराबाई चानू ने ट्विटर अकाउंट पर भी खाना खाते हुए एक खास ट्वीट किया है. जहां वो अपने घर पर खाना खाते नजर आ रही हैं. हालांकि इस बार की तस्वीर थोड़ी बेहतर और दिल को संतोष देने वाली हैं.

वैसे आपको बता दे कि मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. ओलंपिक में 21 साल के अंतराल के बाद वेटलिफ्टिंग में जीतने वाली मीराबाई, कर्णम मल्लेश्वरी के बाद प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली भारत की दूसरी वेटलिफ्टर हैं.

Share Now

\