प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ अपनी नई फिल्म द वाईट टाइगर (The White Tiger) की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान लग रहा है कि प्रियंका दिल्ली शहर को भी पूरी तरह से एक्सप्लोर कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली के मशहूर दौलत की चाट (Daulat Ki Chaat) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो इस मशहूर डिश को निहारती दिखाई दे रही हैं. इस डिश में 500 के कई नोट भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खुशी दिखाने के लिए जैसे ही फोटो को शेयर किया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल प्रियंका जब भी कोई तस्वीर शेयर करती हैं लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ लेकिन इस बार तो लोग बिना कुछ समझे ही ट्रोल करने लगे.
दरअसल डिश के साथ मौजूद रुपए का कांसेप्ट कई लोगों को समझ नहीं आया. ऐसे में वो प्रियंका पर भारतीय पैसे के अपमान का आरोप लगाने लगे. सबसे पहले आप भी देखिए प्रियंका का ये ट्वीट.
Cash in my dessert. Now that’s a first #daulatkichaat 😂 #onlyinindia #delhistories #setlife #thewhitetiger
📸- @RajkummarRao pic.twitter.com/HRz8sPCu2Z
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 6, 2019
जिसके बाद कई यूजर्स ने बिना समझे ही प्रियंका चोपड़ा पर भारतीय नोट का अपमान करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया.
भारतीय मुद्रा का अपमान मत करो
— Dinesh Kumar (@DineshK50246882) November 6, 2019
इन जनाब ने ज्ञान तो अच्छा दिया लेकिन डिश के साथ नकली नोट को पहचान नहीं पाए.
Shame on you for sharing this kind of picture..In India children r dying due to malnutrition & a Goodwill ambassador are making fun of food 👏
— The Kashmiri Pandit (@Avatar63219900) November 6, 2019
तो किसी ने प्रियंका पर NRI का टैग लगाकर निशाना साधा.
We knw @priyankachopra u will not value the Indian money..because u r NRI now..please we don’t mind wherever u live that is ur personal life..but don’t post foolish post..because as a citizen of India we value and respect r Indian money.
— Shailesh L (@sshailesh280488) November 6, 2019
ये तो औरतों पर ही आ गए.
मैंने सुना था कि कुछ औरतें नोट खाती हैं आज पता चला वो आप भी उनमें से एक हैं 😜😂
— चाय का चरसी (@vikrant_suvi) November 6, 2019
वैसे आपको बता दे कि प्रियंका चोपड़ा जब भी कोई तस्वीर शेयर करती है तो उनके चाहनेवालों के साथ-साथ उन्हें ट्रोल करने वाले भी जमकर कमेंट करते हैं और ट्रोल करते हैं. हाल में प्रियंका ने जब दिल्ली प्रदूषण बढ़ने पर मास्क पहनकर तस्वीर शेयर की थी तब भी लोग उनपर निशाना साध रहे थे.
द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में लंबे समय के बाद कदम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जयरा वसीम भी लीड रोल में थे.













QuickLY