सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

न्यूयॉर्क, 22 जनवरी : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार/शनिवार मध्यरात्रि को इसकी घोषणा का सबको चौंका दिया. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कहा, "हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है." उन्होंने कहा, "हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

घोषणा के तुरंत बाद, प्रियंका के 1.73 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ खुशी साझा की, उन्हें दिल के इमोजी के साथ बधाई दी. यह भी पढ़ें : HOT ड्रेस में दिखी ‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ पूजा, Photos देखकर भड़के यूजर्स ने कही ये बात

जिन हस्तियों ने उन्हें बधाई दी, उनमें दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट की पत्नी और परोपकारी, वैनेसा, काल पेन, शेफाली शाह, कैटरीना कैफ, लारा दत्ता, सानिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर और राधिका जोन्स, वैनिटी फेयर की संपादक शामिल थीं.