प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की पहली सालगिरह पर अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. शादी एक साल पूरे होने की खुशी पर दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कई हैं. इसके साथ ही दोनों ने बेहद ही खास अंदाज में एक दूसरे को शादी की पहली सालगिरह की मुबारकबाद दी है. दरअसल साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रिती रिवाज से शादी रचाई थी. जहां प्रियंका के चोपड़ा और निक जोनस के परिवार और बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे. जिसके बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां पहुंची थी.

शादी के एक साल बाद अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कई तस्वीरें शेयर कर एक दूसरे को विश किया हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने पति निक जोनस को बधाई देने के साथ ही बाकी दूसरों लोगों का भी शुकिया किया है जिन्होंने इस जोड़े पर अपना प्यार लुटाया.

जबकि वहीं निक जोनस ने भी शादी एक तस्वीर शेयर करते प्रियंका चोपड़ा को एक साल पहले अपने किए वादे का जिक्र करते हुए बताया कि मैं तुम्हे दिल से प्यार करता हूं.

आपको बता दे कि निक और प्रियंका की दोस्ती की शुरुआत मेट गाला से हुई थी. जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए. लगभग एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रियंका और निक ने इंडिया में शादी रचाई थी. वैसे इस शादी के दौरान प्रियंका चोपड़ा काफी विवादों में भी घिर गई थी. क्योंकि प्रियंका ने अपनी शादी के चलते सलमान की फिल्म भारत को छोड़ दिया था. जिसके बाद सलमान खान ने कई मौकों पर प्रियंका के व्यवहार की निंदा की थी.