Priyanka Chopra-Nick Jonas 1st Marriage Anniversary: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आनेवाले 2 दिसंबर, 2019 को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर प्रियंका ने अपने पति निक को बेहद स्पेशल सरप्राइज दिया है. प्रियंका ने निक को एक पप्पी गिफ्ट किया है. आज सुबह प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि निक सोए हुए हैं और तभी प्रियंका उनके लिए नया पप्पी लेकर आती हैं. इसके कारण निक की नींद खुल जाती है और उन्हें समझ आता है कि प्रियंका ने उनके लिए ये स्पेशल सरप्राइज लाया है. ये भी पढ़ें: Congratulations! निक जोनस की हुईं प्रियंका चोपड़ा, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी
निक जोनस ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्री आज सुबह बेहद बेस्ट सरप्राइज लेकर घर आई हैं. हमारे नए पप्पी 'Gino' से मिलिये. आज सुबह मैं जबसे उठा हूं ये सोचकर मेरी मुस्कराहट बंद नहीं हो रही कि ये हो क्या रहा है. धन्यवाद प्रियंका चोपड़ा."
निक के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रियंका ने लिखा, "हैप्पी ऑलमोस्ट एनिवर्सरी बाबु. तुम्हारा चेहरा..मजेदार है." प्रियंका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा, "एक ही फ्रेम में कितनी साड़ी क्यूटनेस. हैप्पी ऑलमोस्ट एनिवर्सरी बेबी." ये भी पढ़ें: NICKYANKA POST WEDDING CELEBRATIONS PHOTOS: प्रियंका-निक की शादी में शानदार आतिशबाजी से गूंज उठा जोधपुर
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 2 और 3 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में एक दूसरे से शादी की थी. शादी के बाद इन्होंने दिल्ली और मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था.