मेट गाला 2019 (MET Gala 2019) में अपना जलवा बिखेरने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बीते दिनों कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) के रेड कारपेट पर नजर आईं. प्रियंका हमेशा की तरह एक बार यहां अपने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में लोगों का दिल जीतती हुईं दिखी. प्रियंका यहां शाइनिंग ड्रेस में नजर आईं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट जहां फैंस के बीच काफी छाया हुआ है वहीं उन्हें लेकर अब सवाल और उठने लगा है.
सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल के रेड कारपेट से आई फोटोज में देखा गया कि प्रियंका की बल्ली फैट नजर आ रही है. उनकी तस्वीरों में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसे देखने के बाद अब लोग सवाल कर पूछ रहे हैं कि क्या प्रियंका वाकई प्रेग्नेंट हैं?
View this post on Instagram
#PriyankaChopra Attends The Screening OF "Rocket Man" At The 72nd Annual #CannesFilmFestival......
उनकी फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट करके पूछा है कि क्या प्रियंका जल्द ही मां बनने वाली हैं? इस बात को लेकर अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अटकलों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है.
इससे पहले भी प्रियंका की प्रेगनेंसी को लेकर सवाल उठ चुके हैं. उस समय उनकी मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन अब प्रियंका की लेटेस्ट फोटोज देखने के बाद एक फैंस के मन में उसी तरह के सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं.