प्रतिबंधित चैनल और अश्लील वेबसाइट चलाने वाली कंपनी के निदेशक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

नोएडा : प्रतिबंधित चैनल और अश्लील वेबसाइट चलाने वाली एक कंपनी के निदेशक को थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. इस कंपनी का सीईओ फरार है. नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल (Vinit Jaiswal) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में स्थित 'मस्कमैन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में छापा मारा.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कंपनी के निदेशक गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) को गिरफ्तार किया. सिंह दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. इस कंपनी का सीईओ फेन्जुंजाओ उर्फ जैरी फरार है. उन्होंने बताया कि जैरी चीनी नागरिक है.

यह भी पढ़ें : XXX Ban: भारत के बाद इस देश ने भी पोर्न फिल्मों पर लगाई पाबंदी, 20,000 वेबसाइट की बंद

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 20 सेट टॉप बॉक्स, दो लैपटॉप, डीवीआर आदि मिले हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग डिश टीवी के नकली सेटटॉप बॉक्स बनाकर इंटरनेट के जरिए डिश टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हासिल करते थे और डिश टीवी के चैनल पर प्रसारण करते थे.