क्या आप अपनी पार्टनर को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं? जरा सोचिए ऐसे में अगर आपको 20 मिलियन लोगों के सामने साथी से अपने प्यार के इजहार का मौका मिल जाए तो आप क्या करेंगे? जी हां, XXX एडल्ट वेबसाइट (XXX Adult Website) YouPorn.com एक लकी कपल को पोर्न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Porn-Streaming Platform) पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने का मौका दे रही है. भले ही पार्टनर को प्रपोज करने का यह तरीका आपके माता-पिता को पसंद न आए, लेकिन 20 मिलियन लोग इसके साक्षी बन सकते हैं. अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर अपने साथी को अनोखे अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा.
इस प्रतियोगिता के नियम के अनुसार, आपको एक पैराग्राफ में यह बताना होगा कि आखिर आप अपने पार्टनर को YouPorn.com पर क्यों प्रपोज करना चाहते हैं? इस प्रतियोगिता के जरिए एक लकी विजेता चुना जाएगा, जिसके प्रपोजल का वीडियो इस एडल्ट वेबसाइट के होमपेज (YouPorn homepage) पर 24 घंटों के लिए रखा जाएगा.
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं तो आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के नीचे की तरफ जाना होगा, जहां इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद यह बताना होगा कि आप YouPorn.com पर अपने पार्टनर को क्यों प्रपोज करना चाहते हैं. अगर आप इस प्रतियोगिता के विजेता बनते हैं तो आपका प्रपोजल वीडियो youporn.com के होमपेज पर डाला जाएगा, जिसे वेबसाइट के 20 मिलियन यूजर्स देख सकेंगे. यह भी पढ़ें: इस उम्र में सबसे ज्यादा XXX फिल्में देखती हैं महिलाए, आंकड़े हैं बेहद चौंकाने वाले
इस एडल्ट वेबसाइट के प्रवक्ता ने मिरर नाऊ को बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए सबसे अनोखे और उच्च स्तर के प्रपोजल की उम्मीदें हैं. पार्टनर को प्रपोज करना और उनसे प्यार का इजहार करने वाला लम्हा इतना खास होता है कि उसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे में अपने प्यार को अनोखे अंदाज में लाखों लोगों के सामने बयां करने का इससे सुनहरा मौका और बेहतर प्लेटफॉर्म भला और क्या हो सकता है.