कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सान्या मल्होत्रा, विजय राज, जिम सारभ
निर्देशक: रितेश बत्रा
कहानी: ये कहानी है स्ट्रीट फोटोग्राफर रफी की जो मुंबई के 'गेट वे ऑफ इंडिया' पर लोगों की तस्वीरें खींच कर अपना गुजारा करता है. इस फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui). नवाज का किरदार पारिवारिक जिम्मेदारी और अपनी दादी की जिद्द के तले दबा हुआ है. उसकी दादी की जिद्द है कि वो शादी करके अपना घर बसा ले. एक दिन उसकी मुलाकात होती है सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के किरदार मिलोनी से. मिलोनी एक अप्पर मिडिल क्लास से आनेवाली चार्टर्ड अकाउंटेंट की स्टूडेंट है जो कहीं न कहीं अपनी जिंदगी से खुश नहीं है. बेहद कम बोलने वाली और पढ़ाई-लिखाई में अपना ज्यादातर समय बिताने वाली मिलोनी की एक दिन रफी से मुलाकात होती है. रफी अपनी दादी को मिलोनी के बारे में बताता है और कहता है कि उसे शादी के लिए लड़की मिल गई है. दूसरी ओर एक फोटोग्राफ (Photograph) से शुरू हुई रफी और मिलोनी की प्रेम कहानी खूबसूरत मोड़ लेती है.
अभिनय: फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से आपको खुश कर देंगे. उनके अभिनय के चलते फिल्म में उनका किरदार आपको काफी नेचुरल लगेगा और यही इसकी खास बात है. सान्या मल्होत्रा ने यहां एक शांत और डिसिप्लिन्ड लड़की के रोल में काफी अच्छा काम किया है. फिल्म में उनके डायलॉग्स कम और उनके एक्सप्रेशन्स ज्यादा बात करते हैं. इस फिल्म में नवाज की दादी की भूमिका भी बेहद खास है. लीड एक्टर्स नवाज और सान्या के बाद इनका किरदार आपको खूब पसंद आएगा. जिस तरह से वो अपने डायलॉग्स कहती हैं और एक्ट करती हैं, ये आपको काफी हद तक एंटरटेन भी करेगा.
म्यूजिक: अगर म्यूजिक की बात करें तो इस फिल्म में आपको ऐसा कुछ खास देखने-सुनने को नहीं मिलेगा. फिल्म के कुछ सीन्स में मोहम्मद रफी के क्लासिकल सॉन्ग्स का इस्तेमाल किया गया है, जो उन सीन्स तक सीमित है. इसके अलावा फिल्म में गाने मौजूद नहीं हैं .
फाइनल टेक: रितेश बत्रा (Ritesh Batra) ने अपनी इन फिल्म के माध्यम से एक रियल लाइफ किस्म की लव स्टोरी को दर्शाने की कोशिश की है. फिल्म में दिखाया गया है कि लोअर मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने वाले नवाज किस तरह से परिवार की जिम्मेदारी को पूरी करने की जद्दोजहद में जी रहे हैं. उन्हें सान्या मल्होत्रा में प्यार मिलता है. वहीं अप्पर मिडिल क्लास से आनेवाली सान्या के पास सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें नवाज की सादगी और उनकी साधारण जिंदगी से प्यार होता है. ये फिल्म टिपिकल बॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म से हटकर अपनी कहानी को रियल तरीके से पेश करने की कोशिश करती है. फिल्म के ज्यादातर सीन्स मुंबई के प्राइम लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं और इसकी कहानी और इसके किरदारों से आप जुड़ भी पाएंगे. ये फिल्म सादगी से भरी हुई है और इसमें आपको ऐसा कोई मसाला एंटरटेनमेंट देखने को नहीं मिलेगा. ओवरऑल, ये कहेंगे कि अगर आपको नवाजुद्दीन सिद्दकी की एक्टिंग और रेगुलर लव स्टोरी से हटकर कुछ नया देखना है, तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.