श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' (Saina Nehwal Biopic) से इस बड़ी वजह से एग्जिट ले लिया है. इस फिल्म के लिए श्रद्धा बीते काफी समय से शूट कर रहीं थी. लेकिन अब खबर आई है कि श्रद्धा ने इस फिल्म के मेकर्स से बातचीत के बाद फिल्म को छोड़ दिया है. उनकी जगह अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इस फिल्म में उनकी जगह लेंगी.
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, श्रद्धा कपूर अपने बीजी शेड्यूल के चलते काफी असमंजस में हैं. सायना नेहवाल बायोपिक फिल्म के अलावा वो कैंपस ड्रामा फिल्म 'छिछोरे' के लिए शूट कर रहीं थी. इसी के साथ वो भूषण कुमार की 3डी डांस फिल्म के लिए काम कर रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने लंदन में शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इसके मुंबई शेड्यूल की शूटिंग अब भी बाकी है. इन सबके के अलावा बाहुबली स्टार प्रभास के साथ उनकी आनेवाली फिल्म 'साहो' को लेकर भी काम जारी है.
इन सब फिल्मों के अलावा श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' पर भी काम करेंगी. रिपोर्ट में बताया गया कि श्रद्धा की शूटिंग डेट्स को लेकर काफी कोशिशें की गई लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म से एग्जिट लेना ही सही समझा. फिल्म से एग्जिट लेने का फैसला श्रद्धा ने मेकर्स के साथ आपसी सहमति से लिया.
वही दूसरी ओर परिणीति को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने इसके लिए हां कर दी. अब वो इस फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा इस फिल्म के लिए बीते काफी समय से तैयारी कर रही हैं. बीते काफी समय से श्रद्धा का फिल्मी करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था. लेकिन अब उनकी फिल्म 'स्त्री' की सफलता के बाद उनके पास फिल्मों की कमी नजर नहीं आ रही.