न्यू ईयर पार्टी का मजा हो सकता है किरकिरा, बॉलीवुड के गानों पर नहीं थिरक पाएंगे आप!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

न्यू ईयर पर सबको पार्टी करना पसंद है. हर साल इस अवसर पर लोग बॉलीवुड गानों पर थिरकना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार न्यू ईयर पर ऐसा संभव है कि आप बॉलीवुड गानों पर शायद ठुमके न लगा पाए. दरअसल, Phonographic Performance (PPL) ने तक़रीबन 2 मिलियन बॉलीवुड गानों के लिए कॉपीराइट लिए है. यह कॉपीराइट 150 होटल में इन गानों को बाजाने के लिए लिया गया है. अगर कोई और होटल इन गानों को बजाता है तो कंपनी चाहती है की उसे रॉयल्टी मिले.

पीपीएल ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका के मुताबिक, किसी भी और होटल को इन 150 गानों को बजाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. पब्लिक परफॉरमेंस के लिए कानूनी तरीका अपनाएं और इसके लिए आवेदन दें और निर्धारित फीस का भुगतान करें. तब जाकर किसी इवेंट में वे इनका इस्तेमाल करें.

रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेजों में जिन होटलों का नाम शामिल है, उनमें कोर्टयाड मैरिएट, आईटीसी, लीला, लेमन ट्री, जेडब्लयू मैरिएट जैसी प्रॉपर्टीज शामिल हैं. यह भी पढ़ें- 'जीरो' के बाद अब सिर्फ ये दो फिल्में बचा सकती हैं शाहरुख खान का करियर

इस वजह से शायद इस बार का न्यू ईयर आपको बिना बॉलीवुड गानों पर थिरके मनाना पड़े. इसके अलावा भी नए साल के अवसर पर कई शहरो में कई तरह की रोक लगाने की तैयारियां चल रही है.