निक जोनस की बैचलर पार्टी से सामने आई पहली तस्वीर, शादी से पहले इस तरह कर रहे हैं मौज-मस्ती  

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की चर्चा काफी लम्बे समय से हो रही है. खबरों की माने तो 2 दिसंबर को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले निक जोनस बिल्कुल मौज मस्ती के मूड में हैं. उनकी बैचलर पार्टी से पहली तस्वीर सामने आ गई है. तस्वीर में वह समुद्र के किनारे लेटे हुए नजर आ रहे हैं और काफी खुश भी लग रहे हैं. निक ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "बैचलर पार्टी वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है." अब फैन्स को निक की बैचलर पार्टी से और तस्वीरों का इंतजार रहेगा.

बता दें कि हाल ही में निक जोनस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उस तस्वीर में निक ने अपना फोन हाथ में पकड़ रखा था. तस्वीर में साफ दिख रहा था कि उन्होंने प्रियंका की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को अपने फोन का वॉलपेपर लगा रखा है.

यह भी पढ़ें:-  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को मिला मैरिज लाइसेंस, दिसंबर में हो सकती है शादी

प्रियंका और निक के अलावा दीपिका और रणवीर भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 14 और 15 नवंबर को दोनों की शादी होगी. शुक्रवार देर रात दीपिका और रणवीर इटली के लिए रवाना हो गए थे. वहीं पर दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.