निक जोनस ने मेहंदी से लिखवाया प्रियंका चोपड़ा के नाम का मंत्र, 'ॐ प्रियं काय नमः' देखें Photo
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस अपनी शादी की घोषणा की समय से ही काफी चर्चा में हैं. इन्होंने 2 और 3 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में हिंदू और क्रिस्चियन परम्परा का पालन करते हुए शादी की. शादी के बाद इन्होंने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी रखी जहां ये अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की मेहंदी की रस्म से एक फोटो वायरल हुई है जिसे देखकर सभी हैरान हैं.

इस फोटो में निक के हाथ पर लगी प्रियंका के नाम की मेहंदी को दिखाया गया है. खास बात ये है कि निक ने अपने हाथ पर मेहंदी से प्रियंका के नाम का मंत्र लिखवाया है. ये मंत्र है 'ॐ प्रियं काय नमः'. इस मंत्र (mantra) को देखने के बाद अब फैंस निक के लिए सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

प्रियंका के प्रति निक का प्यार देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने इस साल अगस्त में रोका कर लिया था. इसके बाद ये दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए.

गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित प्रियंका और निक की रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया.